नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संजय बजाज ने कहा कि नई कार्यकारिणी आपसी चिकित्सकीय सौहार्द को और अधिक मजबूत बनाते हुए सूरतगढ़ में चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करेगी। ताकि स्थानीय मरीजों को इलाज हेतु शहर से बाहर न जाना पड़े। वहीं नवनिर्वाचित सचिव और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण जांगिड़ ने कहा कि आईएमए संगठन ने गत दिनों अपनी अभूतपूर्व एकता का परिचय देते हुए आरटीएच बिल की खामियों को लेकर लंबी लड़ाई लड़कर सफलता हासिल की है। एसोसिएशन के सदस्य इसी तरह भविष्य में भी जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, शिक्षा सतत अभियान के तहत डॉ. तपस्या अग्रवाल ने अपना संबोधन दिया।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में डॉ. के एल बंसल, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. एस के सिहाग, डॉ. जयंत व्यास, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. जी डी शर्मा, डॉ. नरेश चुघ, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. रश्मि बजाज, डॉ. प्रमेन्द्र स्वामी, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. सुमित चौधरी, डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. गौरव बलाना, डॉ. विजय बलाना, डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. विशाल छाबड़ा, डॉ. राकेश, डॉ. रिद्धिकरण, डॉ. लोकेश अनुपाणी, डॉ. नीरज सुखीजा, डॉ. उमेश कस्वां, डॉ. हनुमान अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. संजय मारवाल समेत चिकित्सा जगत की अनेक हस्तियां मौजूद रही।