अखंड ज्योत है अपार माया,श्यामदेव की प्रबल छाया :श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ में उमड़े श्रद्धालु
– आज खेली जाएगी बाबा श्याम श्याम संग फूलों की होली
श्रीगंगानगर:- सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर सुदामानगर में चल रहे श्रीश्याम जी सतरंगी फाल्गुन मेले के तृतीय दिवस श्रीश्याम अखंड ज्योति का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।
मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि मोरवी नंदन धवजा संघ द्वारा यह पाठ सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्रवण करवाया गया। संघ के पदाधिकारियों को माला ,दुपट्टा ,सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया ।
शेरेवाला ने बताया कि इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा श्याम के मत्था टेक कर अपनी-अपनी मननते बाबा से मांगी है। मेला पूरे परवान पर चल रहा है। दिन प्रतिदिन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। भारी भीड़ को देखते हुए सेवादारों की टीम भी इनके स्वागत व अभिनंदन के लिए हमेशा तैयार रहती है । इस साल मंदिर प्रांगण की सजावट भी अलग ही छटा बिखेर रही है ।
रात्रि कीर्तन में पवन चलाना, सोनू कालड़ा दीपक कौशिक ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया। विभिन्न प्रकार के भोग व सवामणिया बाबा को लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित की जा रही है। शेरेवाला ने बताया कि आज मेले के चतुर्थ दिवस महिलाओं का विशेष कार्यक्रम रहेगा। जिसमें बाबा श्याम के संग फूलों की होली खेली जाएगी। इसका समय दोपहर 3:00 से साय 6:00 बजे तक रहेगा। पूरे वर्ष भर महिलाओं को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है। इस अवसर पर श्याम कला आर्ट ग्रुप द्वारा झांकी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात कढ़ी खिचड़े का भोग बाबा को लगा कर आए हुए श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
हेम सिंह भाटी