न्यायाधीश द्वारा छात्रावास का निरीक्षण
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
श्रीगंगानगर, 25 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर जनजातीय समुदाय का सशक्तिकरण और उत्थान के सम्बंध में मीरां चौक स्थित सावित्राी बाई फुले कन्या छात्रावास में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समन्वय से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करते समय उपस्थित बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। इसी के साथ ही घरेलू ंिहंसा, भरण पोषण, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़ व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राज. उच्च न्यायालय परिसर) जयपुर द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई ।
विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के पश्चात श्री तेनगुरिया द्वारा छा़त्रावास का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान 38 बालिकाऐं छात्रावास में अध्ययनरत पाई गई। बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तो छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया। जिनके संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाने हेतु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया। आत्मसुरक्षा से संबंधित शिविर लगवाने हेतु पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया।
इसी अवसर पर अति. जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया तथा श्री जयसिंह तंवर, अति. पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
नोट पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस में समाचार व विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें- 96497-91417