हमारे यहां दिन में कई-कई बार चाय या कॉफी पी जाते हैं. कुछ लोग खाने के बाद आलस भगाने के लिए भी चाय-कॉफी की मदद लेते हैं तो कुछ लोग रात में नींद भगाने में इसका सहारा लेते हैं.
इससे इंस्टेंट एनर्जी और ताजगी महसूस होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध वाली चाय पीने के कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं. यही कारण है कि फिटनेस फ्रीक लोग इससे परहेज ही करते हैं. ऐसे में अगर आप भी दूध वाली चाय के शौकीन है तो यहां जानिए इससे होने वाले नुकसान….
दूध वाली चाय के नुकसान
दूध वाली चाय ज्यादा पीने से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. दरअसल, चाय में कैफीन पाया जाता है, जो पेट की सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है. इससे एसिडिटी और ब्लोटिंग (Bloating) की समस्या हो सकती है.
चाय में कैफीन ही नहीं, थियोफिलाइन भी मौजूद होता है. जब इसका ज्यादा सेवन किया जाता है तो डिहाइड्रेशन (Dehydration) होने लगती है. इससे गंभीर तरह की कब्ज परेशान कर सकती है. कई अन्य परेशानियां भी शुरू हो सकती हैं.
दूध वाली चाय बहुत ज्यादा पीने से डिहाइड्रेशन तो होता ही है, जिससे सिरदर्द की समस्या भी शुरू हो सकती है. इसकी वजह से आंखों में भी दर्द हो सकता है, इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स दूध वाली चाय पीने से मना करते हैं.
दिन में कई-कई कप दूध वाली चाय पी जाते हैं तो इस आदत से तुरंत तौबा कर लें, क्योंकि अगर आप ज्यादा चिंता करते हैं तो दूध वाली चाय इसे ट्रिगर कर सकती है. इससे मेंटल तौर पर कई प्रॉब्लम्स शुरू हो सकती हैं.
दूध वाली चाय में कैफीन ज्यादा होता है, जो नींद को ही गायब कर सकता है. इसकी वजह से अनिद्रा की समस्या शुरू हो सकती है. जिसकी वजह से पूरा दिन खराब हो सकती है और शारीरिक-मानसिक समस्याएं हो सकती हैं.
बहुत ज्यादा दूध वाली चाय पीते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर अनकंट्रोल हो सकता है. जिससे दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. पहले से ही बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूध वाली चाय अवॉयड ही करनी चाहिए.
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है.