नवीन स्वीकृत व्यवसाय सोलर टेक्निशियन
प्रवेश हेतु फार्म जमा करने की अन्तिम तिथ 9 अक्टूबर तक
संस्थान के व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर एनसीवीटी योजनान्तर्गत (एनसीवीटी) एवं नवीन स्वीकृत व्यवसाय सोलर टेक्निशियन में एससीवीटी योजनान्तर्गत (एसएसवीटी) प्रवेश हेतु 9 अक्टूबर 2023 तक फार्म भरवाकर 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 12 बजे जमा करवाये जा सकते है। 10 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे से दस्तावेजों का सत्यापन कर व्यवसाय आवंटन पश्चात् शुल्क जमा कर प्रवेश दिये जायेंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीगंगानगर के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) इंजी. सुशील कुमार जान्दू ने बताया कि नवीन स्वीकृत व्यवसाय सोलर टेक्निशियन में प्रवेश के बाद प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पदमपुर (73 एलएनपी, रिड़मलसर) में दिया जायेगा।