
नवीन स्वीकृत व्यवसाय सोलर टेक्निशियन
प्रवेश हेतु फार्म जमा करने की अन्तिम तिथ 9 अक्टूबर तक
संस्थान के व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर एनसीवीटी योजनान्तर्गत (एनसीवीटी) एवं नवीन स्वीकृत व्यवसाय सोलर टेक्निशियन में एससीवीटी योजनान्तर्गत (एसएसवीटी) प्रवेश हेतु 9 अक्टूबर 2023 तक फार्म भरवाकर 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 12 बजे जमा करवाये जा सकते है। 10 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे से दस्तावेजों का सत्यापन कर व्यवसाय आवंटन पश्चात् शुल्क जमा कर प्रवेश दिये जायेंगे।
