महाराष्ट्र में एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने सीए की परीक्षा पास की है. यह खबर मिलते ही उसकी मां बेहद भावुक हो गईं, और उनका इमोशनल रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
सब्जी बेचने वाली का बेटा बना सीए
जब बेटा अपनी सीए परीक्षा पास करने की खबर देने मां के पास गया, तो वह सड़क पर सब्जी बेच रही थीं. बेटे ने जैसे ही मां को बताया कि अब वह सीए बन गया है, मां की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. मां ने डबडबाती आंखों से अपने बेटे को गले लगा लिया.
वीडियो हुआ वायरल
योगेश ने सीए बनने का सपना लेकर कठिन परिश्रम किया. उसने कहा, “मैं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. जब रिजल्ट आया, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं तुरंत यह खुशखबरी मां को देने गया, वह हमेशा की तरह सब्जियां बेच रही थीं. मैंने मां को गले लगाया और यह सारा पल दोस्तों ने मोबाइल में कैद कर लिया. मुझे नहीं पता था कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा.”
वीडियो के वायरल होने के बाद, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी योगेश को बधाई दी. जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं, वहां भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे.
दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ योगेश ने अपनी मां की मेहनत को सफल बना दिया है. सीए बनने के बाद, योगेश ने अपनी मां को पहले तोहफे के रूप में एक साड़ी गिफ्ट की. यह दृश्य देखकर आसपास के नागरिकों की भी आंखें नम हो गईं.
योगेश डोंबिवली के पास खोनी गांव में रहते हैं, और उनकी मां नीरा डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी का कारोबार चलाती हैं. वह पिछले 22 से 25 सालों से सब्जी बेच रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह व्यवसाय सिर्फ दो सौ रुपये उधार लेकर शुरू किया था.