शहर में आरयूआईडीपी व एलएनटी द्वारा सड़कों को तोड़ा गया
नगरपरिषद की पर्याप्त व्यवस्था से 6 घंटे में जल निकासी संभव
श्रीगंगानगर, 8 जुलाई। श्रीगंगानगर शहर में सीवरेज चैम्बर धंसने वाली सड़के आरयूआईडीपी एवं एलएनटी द्वारा बिछाई गई सीवर लाइन एवं पेयजल लाइन क्षेत्र में है। नगरपरिषद के आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि आरयूआईडीपी एवं एलएनटी द्वारा पूरे शहर में सीवर एवं वाटर लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है तथा बिना अनुमति सड़कों को तोड़ा गया है, जिससे आमजन को असुविधा हुई है।
उन्होंने बताया कि नगरपरिषद द्वारा बरसाती मौसम को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 जून से पूर्व ही समस्त नालों की सफाई करवा दी गई। इसी का सकारात्मक परिणाम रहा कि 83.7 एमएम बरसात होने के बाद भी मात्र 6 घंटे में लगभग सभी सड़कों के पानी की निकासी संभव हुई। वर्तमान में लाईट जाने की स्थिति में जनरेटर्स की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। स्थापित की गई सभी मोटर सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। नगरपरिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों ने रात्रि के समय में ही कड़ी मेहनत कर पानी निकासी की व्यवस्था को संभाला।