पंचायत समिति घड़साना का निरीक्षण 25 को
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा पंचायत समिति घड़साना का 25 अगस्त 2022 को निरीक्षण किया जायेगा
श्रीगंगानगर, 23 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा पंचायत समिति घड़साना का 25 अगस्त 2022 को निरीक्षण किया जायेगा। श्री जुनैद 11 से 12 बजे पंचायत समिति कार्मिकों की बैठक, 12 से 1 बजे जनसुनवाई पंचायत समिति में तथा कुछ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण भी किया जायेगा। श्री जुनैद ने विकास अधिकारी पंचायत समिति घडसाना को निर्देशित किया है कि पंचायत समिति समस्त स्टाफ, सहायक अभियंता जेटीए, एडीओ को सभी योजनाओं की नवीनतम सूचनाओं सहित भाग लेने के लिये पाबंद किया जाना सुनिश्चित करें
AD-
Upcoming Show on Political Creation House (F.B & Youtube Chanels)