पुरानी आबादी सहित शहर के बड़े क्षेत्र मेंं लाेग दिनभर पानी का इंतजार करते रहे। इसका असर अन्य इलाकाें पर भी पड़ा। एक्सईएन रवि बवेजा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के पास 18 इंची मैन लाइन अलसुबह समय टूट गई। जिसे ठीक करने में कई घंटे लगे। इससे सुरजीत सिंह काॅलाेनी, पुरानी आबादी भरतनगर, धींगड़ा पार्क व आसपास के एरिया में पानी की सप्लाई समय पर नहीं दी जा सकी। शाम चार बजे पाइपलाइन ठीक हाेने के बाद पहले ताे धींगड़ा पार्क वाले ओवरहैड टैंक में पानी भरा गया। इसके बाद संबंधित एरिया में रात 8 बजे सप्लाई दी। भरत नगर के लिए सप्लाई रात 10 बजे से दुबारा शुरू की।

नहरबंदी के दाैरान जलदाय विभाग ने पेयजल सप्लाई सुचारू बनाए रखने के लिए गुरुवार से व्यवस्था में कुछ बदलाए किए हैं। लेकिन राजकीय गाेदारा काॅलेज मैदान में दीवार के पास 18 इंची की मुख्य पाइपलाइन टूटने से शहर के कई हिस्साें में पेयजल आपूर्ति बाधित रही।
वकिास नगर में 4 दिन बाद टैंकर से पहुंचा पानी :
चहल चाैक पर राजकीय विद्यालय के सामने वकिास नगर में एलएंडटी की लाइन से रवविार काे अंतमि बार पानी पहुंचा था। इसके बाद ताे इस काॅलाेनी के लाेग पीने के पानी काे भी तरस गए। विभाग ने गुरुवार शाम काे वहां टैंकर से पानी पहुंचाकर लाेगाें काे राहत दी।
काॅलाेनी के बृजलाल शर्मा के अनुसार इस टेल इलाके के लाेग गर्मियाें में पानी के लिए परेशान ही रहते हैं। इसलिए समस्या के स्थाई समाधान की मांग की जा रही है। सेतिया फार्म गली नंबर 8 में तीन दिन से नहीं आया पानी : सेतिया फार्म की गली नंबर 8 में भी तीन दिन से पानी पहुंचने की शकिायत के बाद जलदाय विभाग ने टैंकर से पानी पहुंचाया।
इस गली के लाेगाें ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइपलाइन से कब पानी आता है, इसका पता ही नहीं चलता। आधी रात तक जागकर पानी का इंतजार करते हैं। लेकिन पानी नहीं आता। आखिर में विभाग के नियंत्रण कक्ष में शकिायत की ताे टैंकर के जरिए पानी मिला है।

45 शकिायतें, 18 स्थानाें पर टैंकराें से पानी पहुंचाया : जलदाय विभाग काे गुरुवार पानी की समस्या से सबंधित 45 शकिायतें नियंत्रण केंद्र पर मिली। इनमें से 18 शकिायतें पानी सप्लाई समय पर नहीं आने की थी। जबकि 18 स्थानाें पर विभाग की ओर से टैंकराे से पानी पहुंचाया। 9 शिकायतें लंबित है, िजनका निस्तारण शुक्रवार काे किया जाएगा।
साधुवाली के पास नहर में पहुंचा पानी नहरबंदी के समय खखा हैड पर पाैंड किया गया पानी छाेड़े जाने के बाद गुरुवार शाम काे साधुवाली के पास पहुंच गया। जलदाय विभाग के एक्सईएन ने बताया कि साधुवाली के पास शाम काे पानी की मात्रा 6 क्यूसेक थी। शुक्रवार सुबह तक नहर में 10-12 क्यूसेक पानी उपलब्ध हाेने की उम्मीद है। यह पानी काे मुख्य हैड की डिग्गयाें में भंडारित किया जाएगा। फिर पानी के शुद्धकिरण के बाद शनविार से सप्लाई दी जाएगी। वहीं कालूवाला हैड के पास 7 क्यूसेक पानी नहर में है। जिसे भी सप्लाई के लिए काम में लिया जाएगा।
संवाददता: हेम सिंह भाटी