श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेनों में एचएचटी मशीनों की हुई शुरुआत
अब ‘‘सेव द पेपर’’ के अंतर्गत चार्ट सिस्टम होगा समाप्त
आरक्षित सीटों के मामले में आयेगी पारदर्शिता
अब तक बीकानेर रेल मंडल की 14 ट्रेनों में नयी तकनीक शुरु हुई
श्रीगंगानगर, 4 अगस्त। ट्रेनों की आरक्षित सीटों के मामले में अब किसी भी प्रकार की गड़बड़ की आशंका के चलते पुरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिये एच.एच.टी. (हैंड हेल्ड टर्मिनल) मशीनों की शुरुआत दी गयी है। गुरुवार को श्रीगंगानगर-कोटा गाड़ी संख्या 22981 में पहली बार हैंड हेल्ड टर्मिनल के साथ सीटीआई श्री मुकेश तिवारी, टी टी श्री रतनसिंह राठौड़ व टीटीआई श्री अल्लादीन को इंचार्ज सीटीआई श्री इंद्राज नोखवाल ने जयपुर के लिये रवाना किया। श्रीगंगानगर-तिल्कब्रिज में कल ही यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी थी।
बीकानेर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम श्री अनिल कुमार रैना ने बताया कि उनके मंडल में इसकी शुरुआत गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से हुई थी। मंगलवार को गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस में भी ये प्रणाली लागू कर दी गयी हैं। हैंड हेल्ड का प्रयोग करने के लिए मंडल के स्टाफ को गहन ट्रेनिंग दी गई है। एचएचटी से कागज रहित और डिजिटल वर्किंग को बढ़ावा मिलेगा। एचएचटी से टिकट चौकिंग के सभी प्रकार के कार्य जैसे पेनल्टी, अतिरिक्त किराया, सीट कैंसिलेशन आदि किए जा सकते है। ये सभी कार्य ऑन लाइन होंगे। इससे न सिर्फ टीटीई बल्कि यात्रियों को भी चार्टिंग सिस्टम में पारदर्शिता आने से खाली सीटों को बुक करने में सुविधा होगी। टीटीई द्वारा खाली सीट की जानकारी एचएचटी से आरक्षण प्रणाली को दिए जाने के बाद यात्री उस सीट को ऑन लाइन या आरक्षण केंद्र से बुक कर सकेगा। किसी स्टेशन पर यात्राी के गाड़ी में नहीं चढऩे पर अगर सीट कैंसल हुई तो वेटिंग लिस्ट वाले अगले यात्री की सीट स्वतः ही कंफर्म हो जायेगी।
श्री रैना के अनुसार बीकानेर रेल मंडल में अब तक कुल 14 ट्रेनों में पर मशीन के साथ चेकिंग स्टॉफ कार्य कर रहे हैं। जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी इस तकनीक का प्रयोग कर पेपरलेस चार्ट की शुरुआत कर दी जायेगी।
विज्ञापन