ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी दविन्द्र पाल कौर छाबड़ा को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी तथा सूर्यवंशी बलविंद्र जोत सिंह छाबड़ा को पश्चिमी दिल्ली जिले का जिला प्रभारी बनाया
राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हांडा के निर्देश पर हुई नियुक्ति
ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी दविन्द्र पाल कौर छाबड़ा को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी तथा सूर्यवंशी बलविंद्र जोत सिंह छाबड़ा को पश्चिमी दिल्ली जिले का जिला प्रभारी बनाया
दिल्ली, 29 अप्रैल। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा की अनुशंसा पर दिल्ली सन्त गढ़, तिलक नगर निवासी सूर्यवंशी दविन्द्र पाल कौर छाबड़ा को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी तथा सूर्यवंशी बलविंद्र जोत सिंह छाबड़ा को संगठन के प्रति समर्पण, कर्मठता, लग्न एवं मेहनत को देखते हुए दिल्ली प्रदेश के पश्चिमी दिल्ली के जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी को दिल्ली राज्य में सभी जिलों में जिला, विधानसभा एवं नगर निगम वार्ड अनुसार महिला प्रकोष्ठ की यूनिटों का गठन करना होगा जबकि जिला प्रभारी को पश्चिमी दिल्ली के जिला की तथा जिला के अंतर्गत आने वाली सभी 7 विधानसभाओं नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी विधानसभा तथा इसमें आने वाले सभी निगम वार्डों की युवा, महिला, सामान्य तथा विभिन्न प्रकोष्ठों की टीम का गठन करने का कार्य संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों से विचार-विमर्श करके करना होगा, और उन्हें संगठन और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा।
दिल्ली राज्य की महिला प्रकोष्ट की प्रभारी तथा पश्चिमी दिल्ली के जिला प्रभारी की नियुक्ति का ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, पंजाब प्रदेश के अरूट सेनानायक सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, राजस्थान प्रभारी सूर्यवंशी सुमित सुखीजा, पंजाब प्रदेश प्रभारी सूर्यवंशी अमित कपूर, पंजाब कानूनी प्रकोष्ट प्रदेश प्रभारी सूर्यवंशी रविंद्र कौर बत्रा, पंजाब प्रदेश अरूट सेना के उपाध्यक्ष सरदार अरविंद चावला, चिकित्सा प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश प्रभारी सूर्यवंशी डॉ० संजय मुंजाल, हरियाणा प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सूर्यवंशी विनोद अरोड़ा,हिसार, जींद पानीपत और रोहतक जिलों के कानूनी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अधिवक्ता हरित बहल, फाजिल्का एवं श्री मुक्तसर साहिब के जिला प्रभारी सूर्यवंशी राजेश ठकराल, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, जिला सेनानायक सूर्यवंशी राजन ग्रोवर, जिला प्रभारी सूर्यवंशी अतुल ढींगड़ा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी भवनेश ग्रोवर, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेंद्र भटेजा, जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती नमिता सेठी, जिला सेनानायक जितेंद्र जसूजा, जिला अध्यक्ष सतीश अरोड़ा, जिला सेनानायक सन्नी कुकड़ेजा, जिला सेनानायक सूर्यवंशी अमन डोडा, जिला महिला अध्यक्षा पार्षद पूजा लूथरा सचदेवा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी श्रवण डावर, जिला प्रभारी सूर्यवंशी कृष्ण छाबड़ा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुलड़ी, कानूनी प्रकोष्ट के चार जिलों के प्रभारी सूर्यवंशी हरित बहल, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी संदीप पुनिहाणी, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी हरबंस लाल खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी मनोज नारंग, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी डॉ हरीश रहेजा, सूर्यवंशी हरिओम सहगल, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी राजेश सिडाना, विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा महिला अध्यक्षा श्रीमती शिमला मेहंदीरत्ता, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी कुलदीप कटारिया, , विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी सुनील मेहंदीरत्ता, विधानसभा महिला अध्यक्षा श्रीमती नीलम महता, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी मनोहर लाल सचदेवा, विधानसभा प्रभारी सूर्यवंशी अनिल गक्खड़, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक सूर्यवंशी अशोक कुक्कड़, विधानसभा मुख्य सलाहकार भीष्म ठक्कर, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेश खुराना, महिला विधानसभा अध्यक्षा सूर्यवंशी अचला ढींगड़ा, महिला विधानसभा अध्यक्षा सूर्यवंशी प्रियंका अरोड़ा, विधानसभा प्रभारी सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी अश्वनी कुमार सहगल, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी डॉ० रोहित नारंग अधिवक्ता, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक सूर्यवंशी ललित भटेजा, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक डॉ० अक्ष कांत गगनेजा, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक हितेश अरोड़ा, सूर्यवंशी सुभाष मेंहदीरत्ता, सूर्यवंशी अशोक बाघला, सूर्यवंशी संजय भ्याना, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी राजीव ग्रोवर ने नवनियुक्त सूर्यवंशी दविन्द्र पाल कौर छाबड़ा को दिल्ली प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी तथा सूर्यवंशी बलविंद्र जोत सिंह छाबड़ा को जिला प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।