रुद्रप्रयाग तिलबाड़ा के सौराखाल मोटर मार्ग से रतनपुर अंद्रिया थेडा मोटर मार्ग पर जाने वाले मुल्या अन्द्रिया के पास एक मैक्स जीप गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.
घटना सूचना मिलते ही एसडीआरएफए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस की तरफ से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार वाहन में सभी लोग घेंघड़खाल गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तिलवाड़ा से घेंघडखाल जा रही एक मैक्स शाम 4 बजे मुल्या अन्द्रिया के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वाहन में सवार ग्राम घेंघडखाल जनपद रुद्रप्रयाग निवासी दीपक सिह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 14 वर्ष एवं जय सिह पुत्र मुर्खल्या सिह उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.
रतनपुर अन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग में मूल्य अन्द्रिया के पास दर्दनाक हादसा हुआ, जबकि ग्राम घेंघड़खाल जनपद रुद्रप्रयाग निवासी मनीष सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 12 वर्ष, दिनेश सिंह पूत्र जसपाल सिंह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष गंभीर घायल हो गए.