विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने किया 74.33 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
चार वार्डों के निवासियों को मिलेगी राहत
श्रीगंगानगर, 19 सितम्बर 2022
श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने खुराना पैलेस से लेकर रविदास मंदिर वाया गली नम्बर 13 तक बनने वाली सड़क और वार्ड नम्बर 58 में 2.50 लाख रूपये की लागत से अम्बेडकर पार्क के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण पर 74.33 लाख रूपये की लागत आयेगी और इसके निर्माण से चार वार्डों के निवासियों को राहत मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने बताया कि खुराना पैलेस से लेकर रविदास मंदिर वाया गली नम्बर 13 तक बनने वाली सड़क और वार्ड नम्बर 58 में 2.50 लाख रूपये की लागत से अम्बेडकर पार्क के विभिन्न विकास कार्यों करवाये जायेंगे। उक्त सड़क निर्माण पर 74.33 लाख रूपये की लागत आयेगी और इसके निर्माण से चार वार्डों के निवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 58,59, 60 व 61 के निवासियों के साथ-साथ इंदिरा कॉलोनी, सुखाड़िया नगर, गुरूनानक बस्ती और हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले नागरिकों को सड़क निर्माण से फायदा होगा। श्री गौड़ ने इस अवसर पर मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्रा में भी जनहित के अनेकों कार्य किये गये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, विद्युत के साथ-साथ सफाई के क्षेत्रा में भी निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत से उन्होंने जिले के लिये जब भी कुछ मांगा, मुख्यमंत्राी ने उसे स्वीकृत किया है। चाहे वह मेडिकल कॉलेज हो या नर्सिंग कॉलेज अथवा कृषि महाविद्यालय। सड़क निर्माण से लेकर जिन-जिन विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत से बजट मांगा गया, वह मिला है।
सड़क और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने पर वार्ड वासियों ने भी प्रसन्नतापूर्वक विधायक श्री गौड़ का अभिनन्दन कर स्वागत किया।
वार्ड वासियों ने फूलों की बड़ी माला पहनाकर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गौड़ के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। इस अवसर पर पार्षद सर्व श्री बाबूलाल निर्वाण, अक्षय डागला, प्रेम नायक, दलीप लावा, रमेश शर्मा, गुरमीत सिंह, पाल सिंह गिल, पप्पू चौधरी, कश्मीरी इंदौरा, सुरेश नागर, प्रथम गंभीर, केसरराम दहिया, रोशन चौहान और राजेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।