दहेज की मांग को पूरा नहीं करने पर विवाहिता को आत्महत्या को विवश करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है। अन्य आरोपियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी डीएसपी ग्रामीण अमरजीत चावला ने बताया कि लालगढ़ जाटान निवासी रविंद्र कुमार जाट पुत्र जगदीश जाट को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में परिवादी हरियाणा के सिरसा जिले के मोडांवाली निवासी अनिल कुमार लालगढ़ जाटान थाना में परिवाद देकर मुकदमा करवाया था। इसमें बताया कि उसकी बहन 38 वर्षीय सुलेखा की शादी 18 साल पहले लालगढ़ निवासी रविंद्र जाट से हुई थी। सुलेखा के इस शादी से 17 साल की बेटी हिमांशु तथा 15 साल का बेटा कमल है। सुलेखा को उसकी ननद सुषमा उर्फ मैना, पति रविन्द्र कुमार, सास भागवन्ती, ससुर जगदीश कुमार आए रोज तंग परेशान करते थे और दहेज की मांग करते थे।
कई बार पंचायतें हो चुकीं और थोड़ा थोड़ा करके काफी सामान दहेज के रूप में दिया गया। इसके बावजूद आरोपियों ने उस पर अत्याचार बंद नहीं किए और धमकियां देते कि सुलेखा को मारकर ही दम लेंगे। परेशान सुलेखा ने 30 जून की रात को अपनी बेटी के साथ कीटनाशी का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। जांच अधिकारी डीएसपी ग्रामीण अमरजीत चावला ने बताया कि इस घटना की जांच में पति पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। शेष की जांच की जा रही है।