श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की चारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
12 लाख रूपये मे बनेगी विधायक क्षेत्रीय विकास योजना से चारदीवारी
श्रीगंगानगर, 3 मई। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड ने राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय पुरानी आबादी की चारदीवारी निर्माण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया। चारदीवारी के निर्माण पर स्थानीय विधायक क्षेत्रीय विकास योजना से 12 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
श्री गौड ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने बतया कि 50 बेड का आयुर्वेद चिकित्सालय के बनने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, नर्सिंंग कॉलेज का निर्माण हो चुक है तथा कक्षाए प्रारम्भ हो चुकी है। जिला मुख्यालय पर सुपरस्पेसिलिटी की सुविएएं भी विकसित की जाएंगी, इसके लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका हैं। जिला मुख्यालय मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले सवा चार साल में सरकार से जो मंगा, वो मिला हैं। विकास को लेकर हमने कोई कमी नहीं रखी। चिकित्सा के अलावा सडक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं का ढांचागत विकास किया गया हैं।
इस अवसर पर श्री लोकेश मनचंदा, श्री सुरेन्द्र पारीक, श्री जे.पी. श्रीवास्तव, श्री संजय धारीवाल, श्री श्यामलाल, श्री सुभाष, श्री दीपक मिढ्ढा, श्री दलीप लावा, श्री शैकी जसूजा, श्री शंकर असवाल, श्री प्रेम नायक, डी. डायरेक्टर श्री राजकुमार पारीक, डॉ. एन.पी. सिंह तथा डॉ. ओम पारीक, मुकेश शर्मा, विजय धेरड, डॉ. राजीव बिश्नोई, डॉ. कृष्ण कुमार, नदीश श्रीवास्तव, अनिल धेरड सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपथित थे। मंच संचालन वैद विनोद कुमार शर्मा ने किया ।