प्रशासन कर रहा समझाइश प्रयास-
ये चढ़े पानी की टंकी पर
पेयजल टंकी पर चढ़े किसान नेता राकेश बिश्नोई, छात्र नेता रामू छिंपा, शक्ति सिंह भाटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित चौधरी, अशोक कड़वासरा, अजय सहारण और कमल रेगर ने टंकी पर से ऐलान किया है कि जब तक सूरतगढ़ को जिला घोषित नहीं किया जाता वे नीचे नहीं उतरेंगे।
इस दौरान सूचना मिलने पर सिटी थाना के सीआई कृष्ण कुमार, एएसआई ताराचंद गोदारा भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लगातार उनसे समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पेयजल टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील, जिला परिषद सदस्य राहुल लेघा, बार संघ अध्यक्ष अनिल भार्गव, समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, व्यापारी किशोर कुमार गाबा, भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला और मोहन पूनिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान एंबुलेंस और फायर टेंडर भी मौके पर तैनात है आंदोलनकारियों के इस कदम से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।
आमरण अनशन भी जारी-
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत वर्तमान में जहां महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा की भूख हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी है। वहीं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उमेश मुद्गल का रविवार को 11वें दिन और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा का आज 13वें दिन भी आमरण अनशन तथा इलाज जारी है। तीनों आमरण अनशनकारियों की एक ही मांग है कि जब तक सूरतगढ़ को जिला घोषित नहीं किया जाता वे लोग अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।