श्री नरेंद्र मोदी जी पर आधारित “मोदी 20” कार्यक्रम का आयोजन कल
कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रा वाघ व भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री श्री शैलाराम सहारण करेंगे सम्बोधित
श्रीगंगानगर 17 अगस्त 2020
श्री नरेंद्र मोदी जी के 20 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियां बताने के लिए पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 12 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और 8 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री के रुप में प्रदेश और देश में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य कियें है । श्री मोदी जी के शासनकाल की शासन व्यवस्था में प्रदेश और देश में जो आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं उसे भारतीय जनता पार्टी अब जन जन तक लेकर जाएगी । श्री तरड़ ने बताया की श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में
आमजन की शासन व्यवस्था में भागीदारी, प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रवाद की भावना को पुष्पित पल्लवित करने के साथ ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 वर्षों में उन्होंने शौचालय निर्माण से लेकर राम मंदिर निर्माण तक अनेकों महत्वपूर्ण सोपान तय किए हैं। 130 करोड़ देशवासियों को अपनी उर्जा बताने वाले श्री नरेंद्र मोदी आज पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनकी कार्यप्रणाली को इंगित करते हुए उन पर एक किताब मोदी-20 लिखी गई है जो हिंदी और इंग्लिश के वर्जन में उपलब्ध है ।
उनकी इन्हीं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ही श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 18 अगस्त 2022 वार गुरुवार को अपराह्न 3:30 बजे ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन नई धान मंडी श्रीगंगानगर में किया गया है जिसमें श्रीमति चित्रा जी वाघ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष महाराष्ट्र भाजपा व श्री शैलाराम सहारण राष्ट्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा आगंतुक भाजपा पदाधिकारियों प्रबुद्धजनों और व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष गणों से “मोदी 20” पर अपने विचार सांझा करेंगे। श्री तरड़ ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारी साथियों, प्रबुद्धजनों शिक्षाविदों, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी तथा श्रीगंगानगर जिले के समस्त गणमान्य नागरिक बंधुओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है । इस कार्यक्रम के जिला संयोजक शरणपाल सिंह मान, जिला सह संयोजक शरद अग्रवाल तथा इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व प्रबंधन संयोजक भरत बंसल कार्यक्रम को सफल बनाने व इसका प्रचार प्रसार करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं ।
श्रीचंद चौधरी
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा श्रीगंगानगर
मो :- 7665785893
Ad: