फिलीपींस की मैरी पहुंची बूंदी,सोशल मीडिया की दोस्ती प्यार में बदली और उसके बाद मैरी ने मुकेश के साथ हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर जनम जनम तक साथ निभाने की कसमें खाई. शादी के दौरान पूरे समय मोहल्ले में उत्साह का माहौल बना रहा. विदेश से आई मैरी का कन्यादान यहीं के रहने वाले शम्भू सैनी और उसकी पत्नी उषा सैनी ने किया. शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
बूंदी में 40 वर्षीय मुकेश शर्मा की फिलिपींस की रहने वाली 34 वर्षीय मेरी से करीब 14 वर्ष पूर्व फेसबुक पर मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा. दोनों हर दिन बातें करने लगे और पिछले कुछ दिनों से दोनों ने शादी करने का इरादा बनाया तो मैरी अपने देश से बूंदी आ गई. पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किए और उसे शादी की अनुमति मिली. मुकेश ने बताया कि दोनों की सहमति से ही शादी का फैसला लिया था. अब दोनों साथ है और बेहद खुश हैं.