महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में होगा गंगानगर ब्लॉक का उद्घाटन समारोह
12 से 15 सितम्बर तक होंगे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले
श्रीगंगानगर, 11 सितम्बर 2022
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 12 सितंबर से शुरू होंगे। जिले के सभी ब्लॉकों में समारोहपूर्वक उद्घाटन के साथ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आरंभ होंगी। गंगानगर ब्लॉक का उद्घाटन समारोह 12 सितंबर को सुबह 10.15 बजे महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में होगा। 15 सितम्बर तक होने वाले ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में जिले के 9 ब्लॉकों में 1812 टीमों के 20680 खिलाड़ी शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक उपखंड अधिकारी श्री मनोज कुमार मीणा और कार्यक्रम सचिव-गंगानगर पंचायत समिति बीडीओ श्री जितेन्द्र खुराना ने बताया कि सोमवार सुबह 10.15 बजे गंगानगर ब्लॉक का उद्घाटन समारोह महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि विधायक श्री राजकुमार गौड़ और विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ होंगे जबकि जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा विशिष्ट अतिथि होंगे। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। श्रीगंगानगर पंचायत समिति प्रधान श्री सुरेंद्र पाल सिंह, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक और जिला परिषद सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के स्वागतकर्ता और सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि इसी तरह अनूपगढ़ ब्लॉक का कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स्थल अनूपगढ़, पदमपुर ब्लॉक का शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राउमावि पदमपुर, श्रीकरणपुर ब्लॉक का राउमावि श्रीकरणपुर, सादुलशहर ब्लॉक का राजकीय महिला महाविद्यालय सादुलशहर, श्रीविजयनगर ब्लॉक का राउमावि श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर ब्लॉक का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, घड़साना ब्लॉक का राउमावि नई मंडी घड़साना और सूरतगढ़ ब्लॉक का कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ में होगा।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लॉक पर संबंधित खेल के प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और शूटिंग बॉल के लिए प्रधानाचार्यों को खेल प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित करते हुए इन खेलों के लिए शारीरिक शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।
———-