साल 2009 से ये अवॉर्ड नोबेल विजेता और प्ले राइटर हेरोल्ड पिंटर की याद में दिया जाता है. 10 अक्टूबर 2024 को अरुंधति रॉय ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
ये अवॉर्ड हर साल ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक लेखकों को दिया जाता है जिनका दुनिया पर एक ‘अडिग’, ‘सहासी’ नज़रिया हो और जिसके लेखन में “जीवन, समाज की वास्तविक सच्चाई को परिभाषित करने का बौद्धिक दृढ़ संकल्प झलकता हो.”
रॉय ने एक बयान में कहा, “मुझे पेन पिंटर पुरस्कार स्वीकार करते हुए बहुत खुशी हो रही है।” “काश हेरोल्ड पिंटर आज हमारे साथ होते और दुनिया के लगभग समझ से परे मोड़ के बारे में लिखते। चूंकि वे अब हमारे बीच नहीं हैं, इसलिए हममें से कुछ लोगों को उनके स्थान पर आने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।”