रोजगार सहायता शिविर 30 अगस्त को
श्रीगंगानगर, 29 अगस्त। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा 30 अगस्त 2022 (मंगलवार) को कार्यालय परिसर, श्रीगंगानगर में प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में राज्य की निजी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा वांछित कार्मिकों की मौके पर ही नियुक्ति की जायेगी। सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों द्वारा बीमा एजेंट/ बीमा सलाहकार पदों हेतु आशार्थियों का चयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आरएसएलडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कौशल विकास केन्द्रो द्वारा आशार्थियों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण देने हेतु मौके पर पर ही चयन किया जाएगा एवं प्रशिक्षण पश्चात् निजी क्षेत्रों में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यालय के यंग प्रोफेशनल द्वारा युवाओ को कैरियर हेतु जानकारी व मार्गदर्शन तथा स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
रोजगार के इच्छुक युवा अपने साथ स्वयं के पांच फोटो (पासपोर्ट साईज), मूल शैक्षणिक कागजात (दो सैट फोटोस्टेट प्रतियों सहित) व मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर आवें ।