निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर, 5 जुलाई। इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री गिरिजेश कांत शर्मा, प्रधानाचार्य श्री तरूण गुप्ता, एमएमसी तथा एसडीएमसी सदस्य श्री रोशन चौहान, श्री योगेश शर्मा, श्री धर्मेन्द्र मोर्य, श्री प्रहलाल सोनी, श्री गोपाल कपूर, सुमन देवी, मंजू देवी, विद्यालय स्टाफ रितु कटारिया, नीलम शर्मा, तेजभान सोनी, मनोज कायल, इंद्रपाल, राजेश भाटी, मनीष मिड्ढा, निशु भटेजा, समीर गर्ग तथा अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का उद्बोधन सुनाया गया। लाईव प्रसारण के बाद विद्यालय के समस्त छात्रों को आये हुए अधिकारियों, अभिभावकों तथा समिति सदस्यों के द्वारा निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण किया गया।