हाथरस में बाबा के सत्संग में हुए हादसे में डीग जिले की एक महिला की मौत हो गई. वह कुम्हेर थाना क्षेत्र के साबोरो गांव की रहने वाली थी. उसका नाम परसादी जाटव पत्नी राजेंद्री था. डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश दिगंबर ने बताया कि परसादी के शव को कुम्हेर अस्पताल लाया जाएगा. यहां पर पोस्टमार्टम होगा. साबोरा गांव से 6 महिलाएं सत्संग में गई थीं.
भरतपुर से 7 बसों में भक्त गए थे हाथरस
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस फुलरई गांव में साकार हरि बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए विजय नगर कॉलोनी, कुम्हा, दयोपुरा गांव और कुम्हेर से करीब 7 बसें गई थीं. बाकी लोग अपनी छोटी गाड़ियों में गए थे. करीब 800 लोग गए थे.
हाथरस सत्संग में भरतपुर की 2 महिलाएं घायल, अस्पताल में भर्ती
भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के मलाह गांव की एक महिला रानी घायल हो गई, उसे एटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक और महिला घायल है. भरतपुर से गए और श्रद्धालु वापस आ गए हैं.
बाबा का पैरों के निशान छूने के दौरान मची भगदड़
भरतपुर के सुल्तान सिंह ने बताया, “सत्संग में हम लोग मौजूद थे. सत्संग के बाद जब बाबा निकले तो लोग उनके दर्शन और उनके पैरों के निशान छू रहे थे. इस दौरान भगदड़ मची. वहां कीचड़ा था. कीचड़ में फंसकर लोग गिर गए और उनके ऊपर से लोग निकलते चले गए. सत्संग में काफी भीड़ थी. हम लोग जसवंत नगर से इको गाड़ी से 9 लोग गए थे.”
“गाड़ी पर बैठ गए तो पता चला, मौत की खबर सुनकर कांप गए”
महिला दर्शनी ने बताया, “हम सत्संग के बाद एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. कुछ पुलिस वाले एक लड़की को भीड़ में से निकाल कर ला रहे थे. हमने पूछा तो कहा गर्मी के कारण यह बेहोश हुई है. उसके बाद एक महिला को भी लेकर के आए. हम लोगों ने सोचा कि गर्मी से हमारी हालत खराब है तो यह लोग भी घबरा गए होंगे.”
दर्शनी ने बताया, “हम लोग वहां से निकलने वाले थे तो उसी जगह कुछ लोग मौत की बात कह रहे थे. लेकिन, मैंने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. वहां अग्निशमन भी आई थी तो मैंने सोचा कहीं आग लग गई होगी. जब हम लोग अपनी गाड़ियों में बैठ गए तब मोबाइल पर हम लोगों ने मौत की खबर सुनी और हम लोग कांप गए.”
बाबा हरि के सत्संग में भगदड़ से 116 लोगों की मौत
यूपी के हाथरस जिले में हरि बाबा के सत्संग में 2 जुलाई को भगदड़ मच गई, जिसमें 116 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने आयोजकों और सेवादारों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा कस्बा, सिकंदरामऊ, हाथरस के अलावा अज्ञात अयोजकों और सेवादारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.