
हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सुशील खत्री परिवार सहित महादेव के दर्शनार्थ अमरनाथ यात्रा पर गए हुए थे।अचानक से शुक्रवार सायंकाल जल प्रलय के आने से अन्य यात्रियों की जान बचाते हुये सुशील खत्री स्वयं इस हादसे के शिकार हो गए।
देर रात अधिकृत सूचना प्राप्त हुई सुशील खत्री हमें छोड़ कर प्रभु चरणों में सदा के लिए लीन हो गए हैं। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है इस दुख की घड़ी में सुशील खत्री जी के परिजनों मित्रों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें सुशील खत्री जी की पुण्य आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो