जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन
श्रीगंगानगर, 19 जुलाई। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के पंत्राक की पालना में एनसीवीटी प्रायोगिक परीक्षा 1 अगस्त 2024 से 6 अगस्त 2024 तक के सुचारू व सफल संचालन के लिये जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति गठित की गई है। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के अनुसार एडीएम प्रशासन जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि एएसपी सह अध्यक्ष और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य सदस्य सचिव होंगे। समिति में विद्युत, पीएचईडी, विद्युत प्रसारण निगम, समूह अनुदेशक/वरिष्ठ अनुदेशक रा.औ. प्र. संस्थान, राजकीय औ.प्र.सं. के आचार्य/ अधीक्षक/डीडीओ सदस्य होंगे।