जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को मंजूरी को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर बोले अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दी गई है.

विदेश मंत्री ने कहा, “यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर है. जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है.” उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी नेताओं ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा की और माना कि यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है.
उन्होंने कहा, “आज नेता जिस घोषणा पर सहमत हुए हैं, वह मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. यह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करता है और इसके लिए एक एक्शन प्लान भी बनाया गया है.” उन्होंने कहा कि यह एक स्थायी भविष्य के लिए ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट की परिकल्पना करता है.
”हमने जो कहा वह करके दिखाया”-निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिक्लेरशन को लेकर कहा, “हमने भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में जी 20 की प्रेसिडेंसी ली. आज मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमने जो कहा वह करके दिखाया.” उन्होंने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को G20 फाइनेंशियल इंक्लूजन एक्शन प्लान में भी इंटिग्रेट गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा.
