करनीजी नहर जो बुधवार 03 अगस्त को सुबह 03 बजे खुलनी थी पर PS हैड से मेन कनाल के गेट ख़राब होने के कारण अपने निर्धारित समय पर खुल नहीं पायी और जल्दी खुलने कि सम्भावना भी नहीं थी ऐसे में गंगानगर परियोजना अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह गिल के प्रयासों से करनीजी नहर कि RD 34.500 और IGNP की सुरतगढ ब्रांच कि RD 240 यहाँ पर करनीजी नहर सूरतगढ ब्रांच के नीचे से गुजरती है वहाँ से नाली का पानी करनीजी में डालने का निर्णय लिया गया और IGNP के XEN से नहरी विभाग के रायसिहंनगर XEN N L Meena को बात करने के लिये कहा गया बात होने के बाद 32 साल बाद वहाँ से गेट खुलवाकर करनीजी में क़रीबन 100 क्यूसेक पानी डलवाया गया IGNP कि सुरतगढ शाखा नई बन चुकी है जब इसमें नाली का पानी चलता है तब Extra पानी लेकर करनीजी को लगातार जब तक नाली चलती तब तक चलाया जा सकता है इससे पूरे गंगनहर सिस्टम को लाभ मिलेगा।