


जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा टोंक में चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान।
संपूर्ण भारत वर्ष में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून- लवेश मीणा (राष्ट्रीय सह संयोजक) जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले संपूर्ण भारत वर्ष में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मुहिम को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ।
विगत 2 दिन से टोंक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक लवेश मीणा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , इसी क्रम में देवलीं पंचायत समिति के बीजवाड डाबरकला, दलवासा, थावाला, मालेडा, कल्याणपुरा, रामथला, कास्या कॉलोनी, बड़ला, आदि ग्रामों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
यह अभियान विधानसभा क्षेत्र में व्यापक रूप से गति में है ,इस अभियान में युवा पीढ़ी का रुझान अधिकाधिक देखने को मिल रहा हैं ।
आने वाले दिनों में जनसंख्या वृद्धि देश की प्रगति में बाधक होगी , इसी को देखते हुए यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है।