श्रीगंगानगर, 8 जुलाई। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने शुक्रवार को मिसिंग लिंक सड़क एनएच-62 पुल से लेकर लाधुवाला पुल तक नहर के साथ-साथ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 87 लाख रुपए की लागत आएगी। कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने राजस्थान सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में सरकार अनेकोनेक कार्य कर रही है। श्री गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं श्री गहलोत द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनकल्याण के लिये गहलोत सरकार गंभीरतापूर्वक प्रतिबद्ध है। इसके पश्चात विधायक श्री गौड़ ने पेड़ के नीचे ही जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर नागरिकों द्वारा विधायक श्री गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लाधुपूरा सरपंच पुत्र श्री जयप्रकाश सहारण, पूर्व डायरेक्टर श्री जगदीश बगड़वा, पूर्व सरपंच श्री भूप तालनिया, श्री जगदीश नैण, श्री निर्मल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।