गर्मियों में आईफोन हीट होने की दिक्कत बहुत कॉमन हो गई है. इसी लिए गर्मी के मौसम में अपनी बैटरी की देखभाल में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. एप्पल ने इस बारे में कई जरूरी जानकारी दिए हैं, जिनको फॉलो करके हम अपने आईफोन की बैटरी को बचा सकते हैं.
एप्पल के अनुसार गर्मियों में आईफोन की बैटरी सामान्यतः 0 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सही तरीके से काम कर सकती है. अगर इस लिमिट से अधिक तापमान में आईफोन रहेगा, तो उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है और उसकी कैपेसिटी भी गिर सकती है. इसलिए ध्यान रखें कि आईफोन को ज्यादा गर्म या ठंडे तापमानों में न रखें, ताकि उसकी बैटरी नार्मल तरह से ठीक रहे.
धूप की सीधी रोशनी से बचाएं आईफोन को
एप्पल ने इसके अलावा भी कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. जैसे कि आईफोन को धूप की सीधी रोशनी से बचाएं, चार्ज करते समय कवर हटा दें ताकि बैटरी गर्म न हो. अधिक गर्मी में फोन में जीपीएस, बैकग्राउंड एप्स और वाईफाई को बंद रखें और जरूरत न हो तो ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट को भी. इन छोटी-मोटी स्थितियों का फॉलो कर आप अपने आईफोन की बैटरी को ठीक रख सकते हैं .
आईफोन की बैटरी को ठीक रखने के लिए एप्पल के इन सुझावों का पालन करना हमारे फोन की लाइफ और कैपेसिटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस गर्मियों में अपने आईफोन को सही तरीके से इस्तेमाल कर उसकी देखभाल करना अपने आपको फायदेमंद साबित हो सकता है.
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है.