विधानसभा आम चुनाव 2023
25 नवम्बर मतदान तिथि का विभिन्न माध्यमों से प्रचार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले की 6 विधानसभाओं में 25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान हो, को लेकर विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि मुख्य निर्वचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी सोशल मीडिया हेण्डल्स के माध्यम से, जिले की समस्त राजकीय विभागों की वेबसाईट्स पर पॉप-अप प्रदर्शन, डीओआईटी की वीडियो वाल्स पर पोस्टर प्रदर्शन, विभिन्न स्वीप कंटेंट के माध्यम से, ईएलसी स्कूल, कॉलेज पोस्टर प्रदर्शन, मोबाईल एसएमएस संदेश, कचरा संग्रहण वाहन पर लगे लाउडस्पीकर और मुनादी के माध्यम से, रेलवे रोड़वेज, एयरपोर्ट पर स्टिकर एवं पोस्टर, ऑडियो वीडियो संदेश के दौरान सी-विजिल, केवाईसी एवं ईसीआई सक्षम एप का सभी विधानसभाओं में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।