कस्बे में पानी की सप्लाई के लिए बनी डिग्गयों की सफाई नहीं से परेशान श्रीकरणपुर के लोगों ने सोमवार को कस्बे के पीएचईडी ऑफिस के समने धरना लगा दिया। इन लोगों का कहना था कि पीएचईडी की इन डिग्गयों में मृत पशु, गंदगी, प्लास्टिक की बोतलें आदि पड़ी हैं। यह आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इन लोगों ने पिछले तीन दिन से लगातार पीएचईडी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ
डिग्गयों में है गंदगी
पीएचई्रडी की इन डिग्गियों में लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इन डिग्गयों में गंदगी जमा है। इसी में भरे पानी को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है । यह कभी भी कस्बे के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। आंदोलन में शामिल भाजपा नगर मंडल के रमेश छाबड़ा, आम आदमी पार्टी के विकास छाबड़ा, बीजेपी एससी मोर्चा के घेवरराम सहित कई वक्ताओं का कहना था कि सरकार को कस्बे की इस समस्या की ओर ध्यान देना होगा। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
संवाददाता हेम सिंह भाटी