पूर्व प्रधान भाजपा नेता के छोटे भाई का कैंसर से हुआ निधन
अंतिम संस्कार कल सुबह 10:30 बजे
कैंसर ने लील ली जिले के एक और युवा की सांसे
5 मई 2023 शुक्रवार
आज सुबह क्षेत्र से एक बहुत ही दुखदायी खबर आई जब पता चला कि भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री व पूर्व श्रीगंगानगर पंचायत समिति के प्रधान सरदार हरभगवान सिंह बराड़ के छोटे भाई श्री जसपिंदर सिंह बराड़ का आक्समिक निधन कल रात्रि को हो गया । क्षेत्र के लोगों को जैसे ही इस दुखद घटना का पता चला तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
पूर्व प्रधान हरभगवान सिंह बराड़ ने बताया कि तकरीबन आठ माह पहले अचानक उन्हें पता लगा कि उनके छोटे भाई जसपिंदर को कैंसर है। इन आठ महीनों में बराड़ परिवार ने जसपिंदर का इलाज कराने की भरपूर कोशिश की। पिछले 2 महिने से उनकी तबीयत में अच्छा सुधार था और डॉक्टरों ने उनकी तबियत को लेकर संतोष व्यक्त किया था परंतु सात दिन पहले अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और कल रात कैंसर की यह बीमारी उनके लिए जानलेवा साबित हुई । आज जिले में कैंसर ने एक और युवा की सांसे लील ली।उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 06 मई 2023 वार शनिवार को सुबह 10:30 बजे उनके पैतृक गांव 22 जेड में किया जाएगा। 48 वर्षीय जसपिंदर सिंह की पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है ।