कहां से किस समय मिलेगी ट्रेन
बता दें कि यह गाड़ी नंबर 14527 बठिंडा से शाम 5:55 बजे चलकर गिद्दड़बाहा 6:17 बजे, मलोट 6:33 बजे, अबोहर 6:56 बजे, हिंदुमल्लकोट 7:22 बजे और श्रीगंगानगर रात 8 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी नंबर 14528 श्रीगंगानगर से रात 8:50 बजे चलकर हिंदुमल्लकोट में 9:17 बजे, अबोहर 9:40, मलोट 10:20, गिद्दड़बाहा 10:47 और बठिंडा रात 11:15 बजे पहुंचेगी।
बता दें कि यह गाड़ी नंबर 14527 बठिंडा से शाम 5:55 बजे चलकर गिद्दड़बाहा 6:17 बजे, मलोट 6:33 बजे, अबोहर 6:56 बजे, हिंदुमल्लकोट 7:22 बजे और श्रीगंगानगर रात 8 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी नंबर 14528 श्रीगंगानगर से रात 8:50 बजे चलकर हिंदुमल्लकोट में 9:17 बजे, अबोहर 9:40, मलोट 10:20, गिद्दड़बाहा 10:47 और बठिंडा रात 11:15 बजे पहुंचेगी।
मलोट रेलवे विभाग द्वारा रेल यात्रियों की मांग पर बठिंडा से श्रीगंगानगर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। नई एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14528 श्री गंगानगर से चलकर शुक्रवार को पहले दिन 6:30 बजे गिदड़बाहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे सुझाव और शिकायत निवारण कमेटी के प्रधान एडवोकेट संजीव कुमार कोछड़ और शहरवासियों ने ड्राइवर प्रदीप कुमार, सहायक ड्राइवर रामगोपाल और गार्ड हनुमान नेतवाल का लड्डुओं के साथ मुंह मीठा करवाया गया।
पंजाब मेल और बाडमेर-ऋषिकेश गाड़ियों का जुड़ेगा कनेक्शन
इस गाड़ी के चलने से श्रीगंगानगर, अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा के यात्रियों को बठिंडा से पंजाब मेल और बाडमेर-ऋषिकेश गाड़ियों का कनेक्शन मुहैया करवाएगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 14527 अंबाला से दोपहर बाद 1:00 बजे चलकर बठिंडा 5:35 बजे पहुंचगी। इस अवसर पर तिलक राज, भूपेंद्र सिंह पम्मा, वीरभान जिंदल, जसवीर पाल और संदीप वधवा आदि उपस्थित थे।