मिर्जेवाला में हसन मोहम्मद के नेतृत्व में नरेगा मजदूरों का आंदोलन शुरू
श्रीगंगानगर दिनांक 17-8-2022
ग्राम पंचायत मिर्जेवाला में सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत के आगे, आरएलपी से पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नरेगा मजदूर एकत्रित होकर पंचायत समिति श्रीगंगानगर के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं।
नरेगा अधिनियम के तहत 6 नंबर फार्म में मिर्जेवाला ग्राम पंचायत के नरेगा मजदूरों ने कार्य की समय सीमा लिखकर नरेगा कार्य की मांग की थी।
ग्राम पंचायत मिर्जेवाला से करीब 55 लाख रुपए का नरेगा कार्य स्वीकृति के लिए पंचायत समिति श्रीगंगानगर भेज दिया गया है,इसके बावजूद भी नरेगा कार्य स्वीकृत कराने में लापरवाही बरती गई है। इसलिए लापरवाह अधिकारियों की वजह से 15 दिवस के बाद में ही नरेगा कार्य बंद कर दिया गया है। नरेगा पखवाड़ा बंद के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और नरेगा अधिनियम के तहत भत्ता वसूली तक आंदोलन जारी रहेगा। आज आगे आंदोलन के लिए रूपरेखा तय की जाएगी