एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स गठन की घोषणा पर विधायक बराड़ ने जताया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार
श्रीगंगानगर, 16 जुलाई। प्रदेश में ड्रग माफिया और तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स के गठन की घोषणा करने पर सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।
श्री बराड़ ने बताया कि उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से इस संबंध में आग्रह किया था। इस पर आज उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने घोषणा कर इस मांग को पूरा किया है, जिससे नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सम्भव होगी। श्री बराड़ ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स के गठन से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई हो सकेगी।
विधायक श्री बराड़ ने बताया कि इस सम्बंध में उन्होंने पीलीबंगा में चुनावी सभा में सार्वजनिक मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से इलाके में नशे के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की थी। इस पर उन्होंने मंच से ही कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। विधायक श्री बराड़ ने बताया कि बॉर्डर एरिया में ड्रोन से आ रहे नशे के खिलाफ एवं अन्य सभी प्रकार के मेडिकल नशे के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभावी कार्यवाही करेगी। इसके श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-अनूपगढ़ के युवा नशे की गर्त में जाने से बच सकेंगे।
उन्होंने कहा है कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। इस दिशा में राज्य सरकार ने सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के दृष्टिकोण से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करने की घोषणा की है। श्री बराड़ ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। राज्य सरकार की मंशा है कि युवा नशे को छोड़कर समाज और देश-प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान देवें।