सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से सीकर में आने का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे और महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों और शहरों के संघ शिविर में आमजन का फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को सीकर कलेक्टर डॉ. अमित यादव, विधायक राजेंद्र पारीक, एसपी करण शर्मा, नगर परिषद सभापति जीवन खां, एडीएम राकेश कुमार व सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने फतेहपुर रोड वार्ड 3 में होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सीकर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:15 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीकर आगमन को लेकर अधिकारियों से बातचीत करते हुए विधायक राजेंद्र पारीक। साथ में कलेक्टर डॉ. अमित यादव, नगर परिषद सभापति जीवन खां, एडीएम राकेश कुमार । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अप्रैल को सीकर में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने आएंगे। वे बीकानेर जाते हुए फतेहपुर रोड पर वार्ड 3 में आयोजित महंगाई राहत शिविर में रुकेंगे और लाभार्थियों से फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को सीकर कलेक्टर डॉ. अमित यादव, विधायक राजेंद्र पारीक, एसपी करण शर्मा, नगर परिषद सभापति जीवन खां, एडीएम राकेश कुमार व सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने फतेहपुर रोड वार्ड 3 में होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
