केन्द्रीय बजट बहुत ही शानदार
विधायक श्री बिहाणी ने केन्द्रीय बजट की सराहना की
गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 2024-25 जारी बजट की सराहना करते हुए इसे उल्लेखनीय बताया तथा कहा कि यह बजट भारत वर्ष को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने वाला बजट है।
विधायक श्री बिहाणी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में युवाओं, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। आम आदमी की जरूरत वाली वस्तुओं में राहत दी गई है, वही पर किसान व आम नागरिक की जरूरत को देखते हुए सोलर पैनल भी सस्ते किये गये हैं। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसकी व्यवस्था इस बजट में की गई है। केन्द्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए इस बजट को विकासोन्मुखी बताया।