
राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राजस्थान मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अवकाश घोषित होने के बाद राजस्थान बोर्ड ने भी अपने परीक्षा कार्यक्रम मे बदलाव कर दिया है ।
अभी स्कूलों मे राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है । 11 अप्रैल 2023 को भी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं होनी है । लेकिन ज्योतिबा फुले जयंती के सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण 11 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है । अब ये परीक्षाएं 13 अप्रैल 2023 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 08:30 बजे से शुरू होगी ।