नुकसान का अंदेशा होने पर विद्युत पोल बदले जाते है
श्रीगंगानगर, 8 जुलाई। जिला मुख्यालय पर समय-समय पर क्षतिग्रस्त एवं झुके हुए विद्युत पोल से नुकसान होने के अंदेशा होने पर पोल को बदला जाता है।
जोधपुर डिस्कॉम एसई श्री लाभ सिंह मान ने बताया कि वर्तमान में आये सुझाव के अनुसार पोल/डी.पी. को चिन्हित कर भविष्य में आंधी, तूफान से क्षतिगस्त होने का अंदेशा होने पर उक्त पोल, डी.पी. को बदलने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त समय-समय पर पेड़ों की छंगाई, कटाई का कार्य भी निगम द्वारा करवाया जाता है ताकि विद्युत लाईनों को नुकसान ना हो एवं कोई अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना न रहे।