जयपुर :- विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वह खुद काे सीएम की दाैड़ में नहीं मानते। प्रदेश में सीएम का चेहरा पीएम नरेंद्र माेदी और कमल का फूल है। इन्हीं मुद्दाें पर भास्कर की राठाैड़ से बातचीत-
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मुलाकात के दौरान क्या बातें हुई थीं?
-शिष्टाचार मुलाकात थी। पीएम ने शुभकामनाएं दी थीं और काम करते रहने का मार्गदर्शन दिया था। इस मुलाकात को जीवन के एक शानदार क्षणाें का हिस्सा मानता हूं। मेरा लक्ष्य कांग्रेस को दहाई तक नहीं पहुंचने देना है।
नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए अगली रणनीति क्या रहेगी?
-जीवन में कई सरकारें देखीं, लेकिन इस सरकार जैसी कपोल कल्पित घोषणाएं किसी सरकार में नहीं देखी। चुनावों से पहले और बाद की वर्किंग में फर्क है। कानून व्यवस्था का हाल सबके सामने है। जनता हमारे साथ खड़ी है।
अदाणी से लेकर विधायकों के इस्तीफे के मुद्दाें पर बीजेपी काे वाे सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी?
-मैं शुरू से कह रहा हूं कि अदाणी काे गहलाेत सरकार ने जाे रियायतें दी हैं उस पर श्वेत पत्र जारी हाेना चाहिए। कांग्रेस का डबल फेस क्याें है? एक तरफ ताे राहुल गांधी अदाणी पर सवाल खड़े करते हैं और दूसरी तरफ गहलाेत सरकार उन्हें रियायतें देती है। विधायकाें का इस्तीफा प्रकरण लाेकतंत्र के साथ मजाक था। उम्मीद है कि इससे जुड़ा फैसला नजीर बनेगा।
कांग्रेस और सीएम कहते हैं कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम टकराव कराकर चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करती है?
-कांग्रेस और सीएम इस तरह की बचकानी बातें करके खुद की कमियां छिपाने का काम करते हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात किससे छिपे हैं
राज्य सरकार की याेजनाएं, नए जिलाें की घाेषणा आदि से सीएम की ओर से सरकार रिपीट करने का दावा किया जा रहा है?
-इन विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस काे प्रदेश में इकाई से दहाई का आंकड़ा पार करने में पसीने आने वाले हैं।
जयपुर ब्लास्ट कांड में भी क्या आप कानूनी मदद करने जा रहे हैं?
-देश के दुश्मनाें के खिलाफ खड़ा हूं। कांग्रेस सरकार ने इस मामले की लचर पैरवी की। एक मात्र पैनल अधिवक्ता के भरोसे मामले को छोड़ दिया गया। जयपुर ब्लास्ट में मारे गए 71 लोगों की आत्माएं सरकार को माफ नहीं करेगी।
संवाददाता हेम सिंह भाटी