श्रीगंगानगर, 16 अक्टूबर। कोरोना काल के दौरान पिछले करीब अढ़ाई वर्षों से बंद पड़ी श्रीगंगानगर हावड़ा के बीच चलने वाली दैनिक उद्यान आभा एक्सप्रैस गाड़ी शुरू करवाने की मांग को लेकर अबोहर व्यापार मंडल ने रविवार को भाजपा के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रा के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस गाड़ी को शुरू करवाने की मांग की। जिस पर अश्वनी शर्मा ने उनकी मांग रेल मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
श्री शर्मा को सौंपे ज्ञापन में व्यापार मंडल ने लिखा है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर से चलकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक सात राज्यों को जोडऩे वाली उद्यान आभा एक्सप्रैस यहां के लोगों की प्रमुख गाड़ी थी। इससे प्रतिदिन अबोहर, फाजिल्का, मलोट, बठिंडा आदि से हजारों की संख्या में व्यापारी दिल्ली, आगरा और कानपुर जैसे औद्योगिक शहरों की व्यापारिक यात्रा करते थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य राज्यों को जाने वाले यात्राी इस गाड़ी का लाभ उठाते थे। लेकिन कोरोना काल के दौरान से ही रेल मंत्रालय ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया, जिससे शहर के व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बंद हुई सभी रेलगाडिय़ां काफी समय पहले ही शुरू कर दी गई, लेकिन उद्यान आभा गाड़ी को अभी तक शुरू नहीं किया गया। जबकि रेल यात्री संगठनों द्वारा इस गाड़ी को शुरू करने की पहले भी कई बार मांग की गई। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने श्रीगंगानगर रोड़ स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने व श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल ट्रेक पर चलने वाली गाडिय़ों का समय दुरुस्त करवाने की मांग की ताकि वे बठिंडा से दूर-दराज राज्यों के लिए रवाना होने वाली गाडिय़ों का मेल करवा सकें। व्यापार मंडल की मांग पर अश्विनी शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही रेल मंत्री से मिलकर ट्रेनों के टाईमटेबल को सही करवाते हुए उक्त बंद पड़ी गाड़ी को पुनः शुरू करवाएंगे और पंजाब विधान सभा में वे श्रीगंगानगर रोड़ रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाएंगे। शिष्टमंडल में व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा, महासचिव कृष्ण नरूला रूसी तथा कैशियर टिम्मी चावला के अलावा सुनील हांडा, रोहित झांब, भाजपा के प्रांतीय सचिव शिवराज गोयल, जिला प्रधान राकेश धूडिय़ा आदि भी विशेष तौर पर मौजूद थे।