जिला निष्पादक समिति की बैठक मंगलवार सुबह जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी राजकीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन के लिये गंभीरतापूर्वक प्रयास करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले दो माह से रैंकिंग में गंगानगर नम्बर वन है। इस रैंकिंग को बनाये रखने की आवश्यकता है। नामांकन कार्य को ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक सम्पन्न करते हैं, तो जिले की रैंकिंग और अच्छी होगी। विद्यार्थियों के आधार नम्बर सीडिंग के निर्देश देते हुए उन्होंने विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापना और विधायक कोष से जारी कार्यों को प्राथमिकता से किये जाने की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का प्रधानाचार्य नियमित रूप से निरीक्षण करें।
मिशन ज्ञान, मॉडल स्कूल योजना, प्रवेश उत्सव, पाठय पुस्तक/वर्क बुक वितरण, शिक्षकों के पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और लर्न गंगानगर पर चर्चा के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सभी महात्मा गांधी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार की क्लास इसी विषय पर आधारित हो। इस दौरान शिक्षकों और बच्चों के बीच लर्न गंगानगर को लेकर आवश्यक रूप से चर्चा की जाये। साथ ही उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शनिवार क्लास की नियमित रिपोर्टिंग और फीडबैक देने के लिये भी निर्देशित किया। महात्मा गांधी राजकीय स्कूलों के संचालन, राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना पर चर्चा के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिक्षा विभाग के माध्यम से ट्रेनिंग करवाई जानी है। विभागीय अधिकारी कार्ययोजना बनाकर जल्द इसे अमल में लायें।
बैठक में जिला कलक्टर ने नाबार्ड योजना के द्वितीय और तृतीय चरण में स्वीकृत कार्यों एवं वित्तीय कार्यों, पीएबी, पीएमजेवीके (एमएसडीपी), डीएमएफटी, मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण, सिविल कार्य, जिला रैंकिंग, एसएमसी-एसडीएमसी, पेन कार्ड रजिस्ट्रेशन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विज्ञापन