रेलवे से सूरतगढ़ से संचालित होने वाली अनूपगढ़ व बठिंडा के मध्य संचालित होने वाली ट्रेनों में स्थायी तौर पर साधारण श्रेणी के एक कोच की बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19719/19720 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर रेल सेवा में 26 जुलाई से साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09743/09744, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ ट्रेन में 26 जुलाई से साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09745/9746, सूरतगढ़-अनूपगढ़ ट्रेन में साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 09747/09748, सूरतगढ़-अनूपगढ-सूरतगढ़ में साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ ़ रेलसेवा में साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09751/09752, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ रेलसेवा में भी 26 जुलाई से ही साधारण श्रेणी के एक डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जाएगी।