25 मार्च 2023,श्रीगंगानगर मार्च का महीना श्रीगंगानगर की जनता के लिए मुसीबत का महीना बन गया है। सावन-भादो में नहीं बरसने वाले बादल, इन दिनों श्रीगंगानगर में झूम-झूम कर बरस रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में नगर परिषद श्री गंगानगर की कार्यप्रणाली भी आ गई है।
15 जुलाई 2022 को हुई बारिश जिसे श्रीगंगानगर के निवासियों ने दिल पर पत्थर रखकर झेला था। इस बारिश के बाद यह कहा गया था कि आने वाले समय में बारिश के पानी की समस्या का निदान हो जाएगा ,परंतु निदान होना तो दूर शायद नगर परिषद प्रशासन ,ने यह सोच लिया होगा कि अब तो बारिश जुलाई,-अगस्त के महीने में आएगी।पता नहीं था कि यह बारिश मार्च के महीने में इस तरह से बरसेगी। कि अंडर ब्रिज फिर से, बारिश पानी से लबालब हो जाएंगे।
तस्वीर में स्पष्ट दिखा रही हैं ,कि भगवान जाने किस तकनीक से इस अंडरब्रिज को बनाया गया है।जैसे ही श्रीगंगानगर में जरा सी बारिश होती है यह अंडर ब्रिज पानी से लबालब हो जाते हैं। पानी निकासी का एकमात्र साधन पंप लगाकर पानी को खींचना। वाज्ञनों को ही नहीं
संवाददाता:- हेम सिंह भाटी