जिला कलक्टर ने 5 जी सहारणावाला में लगाई रात्रि चौपाल
-अधिकारियों को दिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनसमस्या निस्तारण के निर्देश
श्रीगंगानगर, 28 जून। गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 5 जी सहारणावाला में शुक्रवार को रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर वर्क्स का निरीक्षण कर जलापूर्ति व्यवस्था भी देखी।
5 जी सहारणावाला में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा नहरों में सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने, खालों की मरम्मत, विधुत कनेक्शन, वाटर वर्क्स में फिल्टर की सफाई करवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। गांव के पशु चिकित्सा उप केंद्र में स्टाफ नहीं होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कार्रवाई के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी को कहा।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचईडी एक्सईएन श्री सतीश अरोड़ा ने जलापूर्ति व्यवस्था से अवगत करवाया। मौके पर फिल्टर सहित अन्य व्यवस्थाएं सही मिली। अवैध कनेक्शन हटाने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह उचित मूल्य की दुकान पर राशन नहीं मिलने की शिकायत पर कार्रवाई के लिए डीएसओ को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, गंगानगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री भंवरलाल स्वामी, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, पीएचईडी ग्रामीण एक्सईएन श्री सतीश अरोड़ा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता डीएसओ सुश्री कविता, तहसीलदार, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।