आरयूआईडीपी द्वारा कनेक्शन के बाद ही चलाया जाएगा एसटीपी
श्रीगंगानगर, 5 जुलाई। बरसात के दौरान जल भराव होने पर निकासी के लिए नगर विकास न्यास की ओर से व्यवस्थाएं सुचारू है। नगर विकास न्यास के पास वर्तमान जल भराव जगह से पानी ज्यादा होने या अतिरिक्त भूमि लगभग 8 बीघा पर पानी भरने के लिए उपलब्ध है।
नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में स्थित नालों की पूर्णतया सफाई करवा दी गई है। बरसात के साथ प्लास्टिक की थैलिया, बोतल, गिलास, कप व सिंगल यूज़ प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री आ जाती है, जिसमें नाले में तैरने लगती है। शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री खाली भूखण्ड़ों व गलियों में लोग डालते रहते है। इससे वर्षा के पानी के साथ बहकर आ रही है, उन्हे समय-समय पर नालों से हटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गुरूनानक एसटीपी में आरयूआईडीपी के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन किये जाने के बाद ही चलाया जाना है। वर्षा का सीधा पानी एसटीपी में नहीं जा रहा है।