फेमस सीरीज ‘फ्रेंड्स’ (Friends) में चैंडलर बिंग का रोल निभाने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी का आज यानि 29 अक्टूबर को निधन हो गया है. एक्टर की महज 54 साल की उम्र में बाथटब में डूबने से मौत हो गई.
एक्टर के स्टाफ ने दी थी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसार मैथ्यू की मौत उस वक्त हुई जब वो लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में हॉट बाथ ले रहे थे. टीएमजेड के अनुसार एक्टर ने अपने उन्होंने अपने स्टाफ को एक काम के लिए भेज दिया था. जब वो दो घंटे बाद लौटकर घर आया तो एक्टर जकूजी में मृत है, इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पाए गए. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि एक्टर के पास किसी भी तरह की कोई दवाएं नहीं मिलीं, ना ही मौत वाली जगह पर कोई गड़बड़ी हुई है.
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर
बता दें कि मैथ्यू पेरी को असली फेम टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिला था. एक्टर की ये सीरीज साल 1994 में शुरू होकर साल 2004 तक चली थी. वहीं इस सीरीज के अलावा मैथ्यू फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज, द होल नाइन यार्ड्स, 17 अगेन और द रॉन क्लार्क स्टोरी जैसी कई शानदार फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.