पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूपगढ़ नगर पालिका इन दिनों चर्चा में है।”हरित बगिया पथ”के तहत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई और अध्यक्ष महोदया प्रियंका बैलान का ,नवाचार प्रकृति संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल के रूप में उभर कर सामने आया है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के द्वारा ‘वेस्ट से बेस्ट’ की ओर ‘कचरे से कंचन’ बनाने के लिए इस नवाचार की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली अकुशल महिलाओं के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।

शहरवासियों से की अपील
अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई शहर वासियों से अपील की है कि वह भी अपने घरों के बाहर इस तरह का प्रयोग करें और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में नगर पालिका प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अगर पूरे शहर में इस तरह का नवाचार किया जाता है तो घर की दीवारें भी साफ सुथरी रहेगी। शहर भी साफ सुथरा दिखाई देगा और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।

संवाददाता :- हेम सिंह भाटी