खाटू नरेश के गूंजे जयकारे: एकादशी पर शहर के कई इलाकों से पहुंची ध्वजायात्राएं, सत्रह घंटे का संकीर्तन शुरू
शहर के सुदामा नगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में शुक्रवार को एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू वाले श्याम बाबा के जयकारे गूंजे एकादशी के उपलक्ष्य में शहर के अलग-अलग इलाकों से ध्वाजायात्राएं पहुंची। इन ध्वजायात्राओं मे शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वजाएं लिए हुए चल रहे थे। सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ ध्वजायात्राएं पहुंचने का क्रम दोपहर तक जारी था। रंग गुलाल उड़ाते ये श्रद्धालु शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरे।
बाबा श्याम की सजाई झांकी
इन ध्वजा यात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की झांकियां सजाई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं के साथ कार अथवा नीले घोड़े पर बाबा श्याम की अध्बुध फूलो से बाबा के शीश को गंगानगर में पहली बार देखा गया श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने के साथ-साथ झूमते-गाते हुए चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने सेवाकर ध्वजायात्रा का स्वागत किया।
मंदिर में सत्रह घंटे का कीर्तन शुरू
मंदिर में सुबह साढ़े छह बजे से बाबा श्याम का सत्रह घंटे का संकीर्तन शुरू किया गया है। इसमें संजय मित्तल सहित कई लोगों ने बाबा के भजन प्रस्तुत किए। भजनों की धुन पर लोग थिरकते रहे। इस दौरान बाबा को चढ़ाई मालाएं भी श्रद्धालुओं को भेंट की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा को इत्र और मेवा मिश्री का प्रसाद तथा पुष्प मालाएं अर्पित की। मंदिर में शनिवार और रविवार को भी भक्तिमय आयोजन होंगे। समापन सात मार्च को होली खेलने के साथ होगा।